जामताड़ा: जिले के मालडिहा गांव में रविवार अहले सुबह भोर गांव के जियालाल और उसकी पत्नी सोनामुनी पोखरा की ओर निकले थे, तभी एक जंगली हाथी(Wild Elephant) ने दंपती को कुचल कर मार डाला. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा में जंगली हाथियों ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला, लोगों में दहशत
हाथी के उत्पात से गांव में दहशत
बताया जाता है कि झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी(Wild Elephant) पिछले कुछ दिनों से फतेहपुर क्षेत्र में भटक रहा है और काफी उत्पात मचा रहा है. इसी दौरान किसी वक्त हाथी ने दंपती को मार डाला. इसके बाद से गांव में ग्रामीणों के बीच हाथी को लेकर दहशत(Terror of Wild Elephant) का माहौल है. ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों को यह भय सता रहा है कि जंगल से बिछड़ा हाथी न जाने कब आ धमके और उन पर हमला कर दें.
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. वहीं, वन विभाग(Forest Department) की टीम हाथी को भगाने कवायद में जुटी है.