जामताड़ा: जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम काफी परेशान है. लेकिन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से एहतियात के तौर पर सतर्कता बरत रही है. प्रशासन की टीम बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है. साथ ही सैंपल लेकर जांच करने का अभियान भी तेज कर दिया गया है. सभी जगह के सैनेटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है. ताकि बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सके.
जिला प्रशासन ने जारी किया है का आदेश
जामताड़ा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने को लेकर प्रशासन ने रोकथाम और नियंत्रण करने को लेकर कड़ा आदेश जारी किया है. सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन और मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है. सार्वजनिक स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का व्यवहार करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन करने का भी आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-गुमला में ठंडा पड़ गया है कपड़े का कारोबार, दुकानों पर नहीं पहुंच रहे ग्राहक
कोविड-19 के प्रभारी चिकित्सक ने दी जानकारी
कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. दुर्गेश जाने ने जामताड़ा में कुल 15 संक्रमित एक्टिव मरीज की संख्या होने की जानकारी देते हुए बताया मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सैनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. साथ ही सैंपल लेकर अभियान चलाकर जांच की जा रही है और बाहर से आने वाले लोगों को जांच की जा रही है.