जामताड़ा: जिले में 22 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है, जिसमें प्रदेश स्तर से स्थानीय नेता तक रैली को सफल बनाने में जी जान से जुट गए हैं.
सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी कांग्रेस
22 अक्टूबर को जामताड़ा में कांग्रेस पार्टी की ओर से जन आक्रोश रैली आयोजित की जाएगी. इस रैली में पार्टी के प्रदेश स्तर से लेकर केंद्र तक कांग्रेसी नेता शिरकत करेंगे. रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव सहित कई कांग्रेसी नेता का जुटान होगा. रैली के माध्यम से कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी और सरकार की पोल खोलेगी.
रैली को लेकर विचार-विमर्श
रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों का जुटान हो इसे लेकर पार्टी के प्रदेश स्तर से लेकर स्थानीय नेता तक जी जान से लगे हुए हैं. रैली के माध्यम से पार्टी के नेता संथाल में अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए हैं. रैली को सफल बनाने को लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आर पासवान और प्रभारी नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और रैली को लेकर विचार-विमर्श किया.
महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी पार्टी
बैठक के बाद पार्टी की तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए आर पासवान ने कहा कि इस सरकार में धरातल पर कहीं विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी. उन्होंने रैली के माध्यम से झारखंड में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का लोगों से आह्वान किया.