जामताड़ा: विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार पर सवाल उठाया है और कहा है कि पार्टी नया प्रदेश अध्यक्ष खोज रही है. इरफान अंसारी ने कहा है कि जब कोई पद से इस्तीफा दे देता है तो वह कुछ रहता ही नहीं है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से डॉ. अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया है तो वे कुछ नहीं रहे.
सारी कमेटी हो चुकी है भंग
विधायक का कहना था कि पार्टी नया प्रदेश अध्यक्ष खोज रही है. सारी कमेटी भंग हो चुकी है. विधायक ने महागठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का जिक्र करते हुए लोकसभा चुनाव विधानसभा चुनाव में फर्क बताया और कहा कि महागठबंधन भाजपा को रोकने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का झारखंड से सफाया हो जाएगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन पाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष पर उठ रहे सवाल
बता दें कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के तहत पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से डॉ. अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल, डॉ. अजय कुमार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर पार्टी में ही अंदरूनी कलह शुरु हो गई है और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. इसके लिए विधायक इरफान अंसारी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को ही जिम्मेदार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: कथित फर्जी नक्सली सरेंडर मामले पर सुनवाई, सरकार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश
अब देखना है कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी या किसी और की नेतृत्व में यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन अभी से ही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सवाल खड़ा किया जाने लगा है.