जामताड़ा: पूर्व गोड्डा सांसद और वरीय कांग्रेसी नेता फुरकान अंसारी ने सरयू राय को जिताने और कांग्रेस के तरफ से समर्थन देने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में यूपीए सरकार बनाने का दावा भी किया है. फुरकान अंसारी ने कहा कि राज्य से बीजेपी सरकार को हटाने के लिए गठबंधन हुआ है. जो मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी सरकार ने आदिवासियों को ठगा
फुरकान अंसारी ने कहा कि 5 सालों में बीजेपी ने यहां के अल्पसंख्यक आदिवासियों को झूठा आश्वासन देकर काम किया है. इसका खामियाजा बीजेपी को उठाना पड़ेगा. उन्होंने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय से चुनाव लड़ने के सरयू राय के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि सरयू राय को वफादारी का ही खामियाजा भुगतना पड़ा रहा है. फुरकान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस सरयू राय को समर्थन करेगी और जिताने का काम करेंगी.
ये भी पढ़ें-धनवार विधायक राजकुमार यादव ने भरा पर्चा, कहा- भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है
बता दें कि जामताड़ा विधानसभा से फुरकान अंसारी ने 25 साल तक प्रतिनिधित्व किया है. इसके बाद 2014 में इरफान अंसारी के बेटे ने इस सीट पर अपना कब्जा जमाया और चुनाव जीते. 2019 में फिर से जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस का कब्जा बरकरार रखने फुरकान अंसारी पूरे दमखम के साथ लगे हुए हैं.