जामताड़ाः पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी के बयान का पलटवार किया है (furkan ansari statment on babulal marandi ). उन्होंने कहा है कि संथाल में कहीं नहीं है बांग्लादेशी घुसपैठ. फुरकान अंसारी ने भाजपा पर इसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ेंः झारखंड की सियासत संथाल शिफ्ट! हेमंत और बाबूलाल कर रहे हैं कैप
वोट की राजनीति करने का लगाया आरोपः गोड्डा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी द्वारा संथाल परगना में एनआरसी लागू करने, बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर दिए गए बयान पर कहा है यहां कोई घुसपैठ नहीं हुआ है. फुरकान अंसारी ने कहा कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी को लेकर हिंदू-मुस्लिम के बीच भाजपा दीवार खड़ा करना चाहती है और वोट की राजनीति करना चाहती है. जिसे वो कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.