जामताड़ा: चितरंजन रेल इंजन कारखाना द्वारा नव उत्कर्ष 9000 एचपी लोकोमोटिव रेलवे इंजन का निर्माण कर राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया है. चिरेका के प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर रेलवे पदाधिकारियों और कर्मियों में गजब का उत्साह नजर आया. इस अवसर पर विभाग के प्रधान प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-चितरंजन रेल इंजन कारखाने में बना विद्युत रेल इंजन 'तेजस एक्सप्रेस'
नव उत्कर्ष रेल इंजन में हैं आधुनिक सुविधाएंः WAG-9HH नव उत्कर्ष रेल इंजन में व्यापक प्रोफाइल संशोधन किया गया है. नई रेल इंजन में चालक दल के अनुकूल सुविधाओं के साथ और इसकी कार्य कुशलता, दक्षता, सुरक्षा और नए रंग का प्रयोग किया गया है. जिसकी वजह से रेल इंजन काफी आकर्षक लग रहा है. रेल इंजन निर्माण में नए मानक का भी ख्याल रखा गया है.
महाप्रबंधक ने टीम वर्क के लिए कर्मचारियों को दी बधाईः नए आधुनिक नवनिर्मित नव उत्कर्ष रेलवे लोकोमोटिव इंजन के नए लुक और कलर को लेकर चिरेका महाप्रबंधक नें कर्मियों के कार्यों की सराहना की है. टीम वर्क के लिए महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने हर्ष व्यक्त किया और 9000 HP WAG-9HH लोकोमोटिव के विकास और संशोधन के लिए पूरी चिरेका टीम को बधाई दी है.
राष्ट्र निर्माण में चिरेका का अहम योगदानः चिरेका कारखाना रेल इंजन का निर्माण करनेवाला एशिया का सबसे बड़ा रेलवे इंजन कारखाना है. जहां नित्य आधुनिक तरीके से रेलवे इंजन का उत्पादन किया जाता है. रेल इंजन निर्माण में चिरेका लगातार सफलता का परचम लहरा रहा है और राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है.