ETV Bharat / state

पंजाब के सीएम की पत्नी से ठगी करने वाले अपराधी का है आलिशान मकान, संपत्ति खंगाल रही पुलिस - सांसद परनीत कौर

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने कर्माटांड़ खौफनाद गांव में गिरफ्तार साइबर अपराधी अताउल अंसारी के आलीशान मकान का तलाशी लेने पहुंची. अपराधी के लाखों का अलिशान मकान देख पुलिस दंग रह गई. पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से लाखों रुपए साइबर ठगी के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

सीएम की पत्नी से ठगी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 9:36 PM IST

जामताड़ा: पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से लाखों रुपए साइबर ठगी के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पकड़े गए साइबर आरोपी के संपत्ति को पुलिस खंगालने में जुट गई है. इसके साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि साइबर ठगी कर साइबर अपराधियों द्वारा कितना अटूट संपत्ति अर्जित किया गया है.

देखें पूरी खबर


गुरुवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने कर्माटांड़ खौफनाद गांव में गिरफ्तार साइबर अपराधी अताउल अंसारी के आलीशान मकान का तलाशी लेने पहुंची. अपराधी के लाखों का अलिशान मकान देख पुलिस दंग रह गई. करीब 1500 की आबादी वाले इस गांव में जहां अधिकांश आबादी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. अधिकांश घर खपरैल का है. वहीं गिरफ्तार अपराधी का मकान अलीशान बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: WORLD TRIBLE DAY: बेरोजगारी की वजह से आदिवासी युवा हो रहे नशे का शिकार: अंजली सोरेन
हालांकि, गांव के लोग भय से इस बारे में कुछ खुल कर बोलना नहीं चाहते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि गांव में अधिकांश लोग का पक्का मकान नहीं है. प्रधानमंत्री आवास का घर मिला हुआ है और अधिकांश घर मिट्टी और खपरैल का है. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से करीब 23 लाख रुपया साइबर अपराधी द्वारा उड़ा लिया गया. जानकारी के अनुसार पकड़ा गया साइबर अपराधी अताउल अंसारी एक रिसीवर का काम करता था. जिसका गिरोह पूरे देश भर में फैला हुआ है.

जामताड़ा: पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से लाखों रुपए साइबर ठगी के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है. पकड़े गए साइबर आरोपी के संपत्ति को पुलिस खंगालने में जुट गई है. इसके साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि साइबर ठगी कर साइबर अपराधियों द्वारा कितना अटूट संपत्ति अर्जित किया गया है.

देखें पूरी खबर


गुरुवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने कर्माटांड़ खौफनाद गांव में गिरफ्तार साइबर अपराधी अताउल अंसारी के आलीशान मकान का तलाशी लेने पहुंची. अपराधी के लाखों का अलिशान मकान देख पुलिस दंग रह गई. करीब 1500 की आबादी वाले इस गांव में जहां अधिकांश आबादी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. अधिकांश घर खपरैल का है. वहीं गिरफ्तार अपराधी का मकान अलीशान बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: WORLD TRIBLE DAY: बेरोजगारी की वजह से आदिवासी युवा हो रहे नशे का शिकार: अंजली सोरेन
हालांकि, गांव के लोग भय से इस बारे में कुछ खुल कर बोलना नहीं चाहते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि गांव में अधिकांश लोग का पक्का मकान नहीं है. प्रधानमंत्री आवास का घर मिला हुआ है और अधिकांश घर मिट्टी और खपरैल का है. बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी सांसद परनीत कौर के खाते से करीब 23 लाख रुपया साइबर अपराधी द्वारा उड़ा लिया गया. जानकारी के अनुसार पकड़ा गया साइबर अपराधी अताउल अंसारी एक रिसीवर का काम करता था. जिसका गिरोह पूरे देश भर में फैला हुआ है.

Intro:जामताङा: पंजाब के मुख्यमंत्री के सांसद पत्नी परनीत कौर के खाते से लाखों रुपए साइबर ठगी के मामले में पकड़ा गया साइबर आरोपी के संपत्ति को पुलिस खंगालने में जुट गई है। साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि साइबर ठगी कर साइबर अपराधियों द्वारा कितना अटूट संपत्ति अर्जित किया गया है।


Body:गुरुवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने कर्माटांड़ खौफनाद गांव में गिरफ्तार साइबर अपराधी अताउल अंसारी के आलीशान मकान का तलाशी लेने पहुंची ।जहां गांव में एकमात्र पकड़ा गया साइबर अपराधी के लाखों का अलिशान मकान देख पुलिस दंग रह गई। करीब 1500 की आबादी वाले इस गांव में जहां अधिकांश आबादी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। अधिकांश मिट्टी खप्रैल का है।वहीं गिरफ्तार अपराधी का मकान अलीशान बना हुआ है । हालाकि गांव के लोग भय से इस बारे में कुछ खुल कर बोलना नहीं चाहते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि गांव में अधिकांश लोग का पक्का मकान नहीं है ।प्रधानमंत्री आवास का घर मिला हुआ है और अधिकांश मिट्टी और खपरैल का है और मजदूरी कर ही किसी तरह जीवन यापन करते हैं। लेकिन गिरफ्तार अताउल अंसारी का मकान किस स्रोत से बना है वह नहीं बता सकते।
बाईट ग्रामीण
आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री के सांसद पत्नी परनीत कौर के खाते से करीब 23 लाख रुपया साईबर अपराधी द्वारा उङा लिया गया ।जिसका निकासी जामताड़ा के फोफनाद गांव के रहने वाला गिरफ्तार साइबर अपराधी अताउल अंसारी के खाते से की गई थी। बताया जाता है कि पकड़ा गया साइबर अपराधी अताउल अंसारी एक रिसीवर का काम करता था ।जिसका गिरोह पूरे देश भर में फैला हुआ है ।सांसद परनीत कौर के खाते से 23 लाख रुपया ठगी का अंसारी के खाते में आया था। जिसके खाते से पैसे की निकासी की गई थी ।जो कि पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया। जामताड़ा के एसपी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया साइबर अपराधी अताउल अंसारी रिसीवर का काम करता था ।पंजाब के मुख्यमंत्री के खाते से ठगी का पैसा खाते में आया था और उसके खाते से निकासी हुयी थी। इसका एक साथी पटियाला पुलिस के गिरफ्त में है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी अताउल अंसारी और अन्य साइबर अपराधी के द्वारा अटूट संपत्ति अर्जित किए गए जब करने हेतु कार्रवाई की जाएगी ।उनके द्वारा ठगी कर संपत्ति अर्जित को लेकर सर्वे कराया जा रहा है ।और सर्वे के बाद ईडी और आईटी को लिखा जाएगा ।

बाईट अंशुमन कुमार एसपी जामताड़ा


Conclusion:बरहाल पुलिस अब साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी कर अटूट संपत्ति अर्जित किए जाने के खिलाफ अभियान शुरू कर कार्रवाई हेतु तैयारी शुरू कर दी है। साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी का अटूट संपत्ति अर्जित किया गया है ।जिसका की जांच के क्रम में बड़े पैमाने पर खुलासा होने की संभावना है ।पूर्व में साइबर अपराध के संपत्ति को लेकर ईडी द्वारा कार्रवाई की गयी है।
संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
Last Updated : Aug 9, 2019, 9:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.