जामताड़ा: संथाल परगना और कोयलाचंल को जोड़ने वाली जामताड़ा वीरगांव बराकर नदी पर बनने वाला पुल सालों से अधूरा पड़ा है. नतीजा लोगों को पुल नहीं रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सालों से अधूरा पड़ा है पुल, बारिश के दिनों में होती है ज्यादा परेशानी - जामताड़ा में पुल निर्माण में भ्रष्टाचार
जामताड़ा वीरगांव बराकर नदी पर बनने वाला पुल सालों से अधूरा पड़ा है. बता दें कि बारिश के दिनों में यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय बताते हैं कि पुल अधूरा रहने से काफी परेशानी होती है. नाव से आना-जाना करना पड़ता है, पुल बन जाने से आसानी होगी.
सालों से अधूरा पड़ा है पुल का निर्माण
जामताड़ा: संथाल परगना और कोयलाचंल को जोड़ने वाली जामताड़ा वीरगांव बराकर नदी पर बनने वाला पुल सालों से अधूरा पड़ा है. नतीजा लोगों को पुल नहीं रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.