जामताड़ा: बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को लेकर प्रशासन और स्वास्थ विभाग की ओर से की गई चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने सवाल खड़े किये हैं. इतना ही नहीं जिला प्रशासन से व्यवस्था पर सुधार करने की मांग भी की है.
क्या बोले नेता वीरेंद्र मंडल
भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा है कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उस तेजी से चिकित्सा व्यवस्था नहीं हो पा रही है. स्वास्थ्य और चिकित्सा व्यवस्था का काम धीमी गति से होने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कोविड-19 अस्पताल में चिकित्सकों की ओर से भीड़ नियंत्रण करने को लेकर पॉजिटिव मरीज को नेगेटिव बताकर एडमिट नहीं करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीज को नेगेटिव बताकर एडमिट नहीं किया जा रहा है. नतीजा संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसा ही एक मामला उनके संज्ञान में आया कि संक्रमित मरीज को नेगेटिव बताकर उसे एडमिट नहीं लिया गया और बाद में जब उसे पॉजिटिव रिपोर्ट दी गयई तब भी उसे एडमिट नहीं किया गया. बाद में उनकी पहल पर एडमिट किया गया. उन्होंने संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था रही तो संक्रमण पर कैसे नियंत्रण किया जा सकता है.
अस्पताल में सीसीटीवी की मांग
भाजपा नेता मंडल ने जामताड़ा जिले के उपायुक्त से लचर स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त कोविड-19 अस्पताल और कोरोना संक्रमण को लेकर व्यवस्था को सही ढंग से सुनिश्चित कराने का काम करें, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों का सही ढंग से इलाज हो सके. इसके साथ ही अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी मांग की.