ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी का सरकार पर हमला, कहा- जानबूझकर नहीं करा रही पंचायत चुनाव - हेमंत सरकार के एक साल

जामताड़ा में बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के एक साल पर खामियां गिनाई. उन्होंने पंचायत चुनाव पर कहा कि सरकार जानबूझकर चुनाव नहीं करा रही.

jharkhand-government-for-panchayat-elections
jharkhand-government-for-panchayat-elections
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 3:35 PM IST

जामताड़ा: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव नहीं करा रही है. वहीं, उन्होंने जब तक पंचायत चुनाव नहीं हो तब तक सारे पावर पंचायत प्रतिनिधियों को दिए जाने को वापस लेने की मांग की है.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें: कई यादगार लम्हों का साक्षी रहा है जमशेदपुर का यह चर्च, आज भी गूंजती है टाटा स्टील की घंटी

बुधवार को बाबूलाल मरांडी प्रेस वार्ता करते हुए हेमंत सरकार के एक साल की खामियां गिनाई. बाबूलाल मरांडी ने सरकार से मांग की है कि जब तक राज्य में पंचायत चुनाव नहीं होता है तब तक सरकार पंचायत में जो जनप्रतिनिधि काम करते आ रहे हैं उन्हें काम करने दें. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव, निकाय का चुनाव हुआ है. ऐसे में झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराया जाना सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है.

हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल को बताया विफल

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के एक साल को विफल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव में जो वादा सरकार ने की थी एक भी वादा सरकार पूरा करने में सफल नहीं हो पाई है. बाबूलाल मरांडी ने बताया कि सदन में हेमंत सोरेन ने और अपने चुनावी वादों में कहा था कि वह नौजवानों को रोजगार देंगे, रोजगार भत्ता देंगे, लेकिन रोजगार देना तो दूर की बात जो रोजगार है उसे भी छीनने का काम किया जा रहा है.

राज्य विधि व्यवस्था खनिज संपदा को लेकर उठाए सवाल

बाबूलाल मरांडी ने राज्य की विधि व्यवस्था खनिज संपदा में हो रहे चोरी, लूट और सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाया. बाबूलाल मरांडी ने राज्य विधि व्यवस्था पर चर्चा करते हुए बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है. लूट, हत्या, चोरी, अपहरण, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. संथाल परगना में भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है.

सरकार पर पदाधिकारियों वसूली करने का आरोप

भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने बताया कि थाना और प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बिना पैसा दिए काम नहीं होता है, जबकि यह सारे विभाग मुख्यमंत्री के पास है. उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि सरकार अपने पदाधिकारियों द्वारा वसूली करने का काम कर रही है और जनता त्रस्त है.

जामताड़ा: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव नहीं करा रही है. वहीं, उन्होंने जब तक पंचायत चुनाव नहीं हो तब तक सारे पावर पंचायत प्रतिनिधियों को दिए जाने को वापस लेने की मांग की है.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढ़ें: कई यादगार लम्हों का साक्षी रहा है जमशेदपुर का यह चर्च, आज भी गूंजती है टाटा स्टील की घंटी

बुधवार को बाबूलाल मरांडी प्रेस वार्ता करते हुए हेमंत सरकार के एक साल की खामियां गिनाई. बाबूलाल मरांडी ने सरकार से मांग की है कि जब तक राज्य में पंचायत चुनाव नहीं होता है तब तक सरकार पंचायत में जो जनप्रतिनिधि काम करते आ रहे हैं उन्हें काम करने दें. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव, निकाय का चुनाव हुआ है. ऐसे में झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराया जाना सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है.

हेमंत सरकार के एक साल के कार्यकाल को बताया विफल

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के एक साल को विफल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव में जो वादा सरकार ने की थी एक भी वादा सरकार पूरा करने में सफल नहीं हो पाई है. बाबूलाल मरांडी ने बताया कि सदन में हेमंत सोरेन ने और अपने चुनावी वादों में कहा था कि वह नौजवानों को रोजगार देंगे, रोजगार भत्ता देंगे, लेकिन रोजगार देना तो दूर की बात जो रोजगार है उसे भी छीनने का काम किया जा रहा है.

राज्य विधि व्यवस्था खनिज संपदा को लेकर उठाए सवाल

बाबूलाल मरांडी ने राज्य की विधि व्यवस्था खनिज संपदा में हो रहे चोरी, लूट और सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाया. बाबूलाल मरांडी ने राज्य विधि व्यवस्था पर चर्चा करते हुए बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है. लूट, हत्या, चोरी, अपहरण, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है. संथाल परगना में भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है.

सरकार पर पदाधिकारियों वसूली करने का आरोप

भाजपा विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने बताया कि थाना और प्रखंड स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. बिना पैसा दिए काम नहीं होता है, जबकि यह सारे विभाग मुख्यमंत्री के पास है. उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि सरकार अपने पदाधिकारियों द्वारा वसूली करने का काम कर रही है और जनता त्रस्त है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.