जामताड़ाः विधायक इरफान अंसारी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वो पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर बावरी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर चर्चा में है. इरफान अंसारी की ओर से अमर बाउरी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर भाजपा में उबाल है. भाजपा ने इरफान अंसारी के बयान को लेकर पलटवार किया है. कहा कि इरफान अंसारी खुद पहले अपने गिरेबान में झांके तब जाकर किसी पर अंगुली उठाने का काम करें.
इसे भी पढ़ें- विधायक इरफान अंसारी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा- तीन कृषि कानूनों को लेकर सदन में करेंगे विरोध
दलित समाज का अपमान
अमर बाउरी के खिलाफ बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार करते हुए इरफान अंसारी पर दलित नेता और दलित का अपमान करने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने कहा कि इरफान अंसारी ने अमर बाउरी नेता के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना बयान देकर दलित समाज का अपमान करने का काम किया है, जिसे पार्टी देख रही है और पार्टी इसे लेकर न्यायालय की शरण में जा सकती है.
'आदिवासी प्रकृति पूजक हैं, हिंदू नहीं'
मुख्यमंत्री ने आदिवासी प्रकृति पूजक हैं, हिंदू नहीं का जिक्र किया था. जिसे लेकर भाजपा नेता अमर बाउरी ने मुख्यमंत्री के इस कथन पर आपत्ति जताई है. इसे लेकर विधायक इरफान अंसारी ने अमर बाउरी पर ही सवाल उठा दिया है. इसकी चर्चा करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 'आदिवासी हिंदू नहीं है' ये नहीं कहा था, इस पर अमर बावरी को तकलीफ क्यों हो रही है.