जामताड़ा: 14 फरवरी को हर जगह लोग वैलेंटाइन डे मनाने में लगे थे. वहीं, जामताड़ा में बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके विरोध में प्यार का इजहार करने वाले प्रेमी युगलों पर खलल डाल रहे थे.
प्रेमी युगल परेशान
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस मौके को प्यार का इजहार करने वाले प्रेमी युगल भला कैसे मिस करते. इसे लेकर जामताड़ा के पर्वत विहार में काफी संख्या में प्रेमी युगल अपने प्यार का इजहार करने पहुंचे थे, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खलल डाल दिया.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में लगाया जनता दरबार, जनता की समस्याओं से हुए रूबरू
लोगों को समझाने को प्रयास
प्यार का इजहार करने वाले को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत को लेकर वे इसका विरोध कर रहे थे और लोगों को समझाने को प्रयास कर रहे थे. उनका कहना था कि वे किसी के साथ मारपीट करने का काम नहीं कर रहे हैं.