ETV Bharat / state

जामताड़ा: जलजमाव से राहगीर परेशान, वाहनों का चलना हुआ दूभर - जामताड़ा में जलजमाव से सड़क की स्थिति जर्जर

जामताड़ा में बरसात में अधिकतर सड़कें बदहाल हो गयी हैं. सड़कों पर जलजमाव हो जाने से लोगों को वाहन से जाना तो दूर पैदल चलने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Bad road
बदहाल सड़क
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 11:01 PM IST

जामताड़ा: जिले में बरसात में अधिकतर सड़कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. बारिश होने से सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और सड़क पर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी हैं.

देखें पूरी खबर

प्रशासन नहीं ले रही सुध

जामताड़ा से मिहिजाम जाने वाली नेशनल हाई-वे 419 पर रेलवे के दो ओवरब्रिज का निर्माण वर्षों से चल रहा है. जिसे लेकर डायवर्सन बनाया गया है, लेकिन डायवर्सन वाली सड़क बिल्कुल जर्जर हो चुकी है. कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. यही हाल जामताड़ा पुराना कोर्ट परिसर स्थित सड़क का भी है. जहां हर साल बरसात में सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाती है, लेकिन आज तक यह सड़क पूरी तरह से नहीं बन पाई है. नतीजा ये है कि यहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

क्या कहते हैं स्थानीय

स्थानीय लोग सड़क की हालत को देखते हुए प्रशासन को कोस रहे हैं. उनका कहना है कि बरसों से इसी तरह बरसात के मौसम में सड़कें बदहाल होती है और गिर जाने का भय हमेशा बना रहता है, लेकिन प्रशासन किसी भी तरीके की सुध नहीं ले रही है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है.

ये भी पढे़ं- जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जल्द होगी सड़क की मरम्मत

मामले के बारे में जब अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार से संपर्क कर पूछा गया. तो अनुमंडल पदाधिकारी ने रेल प्रशासन से और खराब सड़क को दुरुस्त करने को लेकर कार्रवाई करने की बात कही और शीघ्र ही जर्जर सड़क को ठीक करा लेने का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.