जामताड़ा: जिले में सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल मुहैया कराने को लेकर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लाखों-करोड़ों राशि खर्च कर जलमीनार का निर्माण कराया गया. लेकिन आज जलमीनार जर्जर हो चुका है. यह वर्षों से बंद पड़ा है.
परेशान ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि शुरुआत में जब यह तैयार हुआ था, तभी कुछ दिनों तक चालू रहा और फिर जब ये बंद हुआ तो बंद ही पड़ गया. ग्रामीणों का कहना है कि यह जलमीनार इतन जर्जर हो चुका है कि कब गिर जाए, यह कहना मुश्किल है. अब वे कुआं, तालाब से पानी की जरूरत पूरा करते हैं. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाया छेड़खानी का आरोप, भेजे गए जेल, छात्रों ने कहा- फंसाया गया है
जल्द बनेगी कार्य योजना
इधर, उपायुक्त गणेश कुमार ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता (ईई)को जल्द से जल्द कार्य योजना बनाने की बात कही है.