जामताड़ा: भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जामताड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने इंसाफ की मांग को लेकर धरना दे रहे 5 दलित पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की.
इसे भी पढे़ं: जामताड़ा में इंसाफ के लिए धरना दे रहे दलितों से मिलने पहुंचे विधायक इरफान अंसारी, पीड़ितों ने बैरंग लौटाया
जामताड़ा में जमीन और घर से बेदखल कर दिए गए 5 दलित पीड़ित परिवार न्याय की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं. पीड़ित परिवार से बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रशासन अरोपियों को बचाने में लगी हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पीड़ित परिवार के साथ न्याय नहीं हुआ तो भाजपा न्याय दिलाएगी. उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
दलित परिवार के जमीन पर कब्जा
चिरूडीह गांव के 5 दलित परिवार को गांव के दबंगों ने जमीन से बेदखल कर दिया है, जिसके बाद से इंसाफ की मांग को लेकर पीड़ित परिवार छोटे-छोटे बच्चों के साथ धरना पर बैठे हैं. इस मामले को लेकर लगातार राजनीति भी हो रही है. कई नेता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अब तक पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला है.