ETV Bharat / state

जामताड़ाः ईसीएल की बंद कोयला खदान में CISF की टीम पर हमला, 6 जवान घायल

जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल की बंद कोयला खदान में सीआईएसएफ की टीम पर कोयला माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. हमले में 6 जवान घायल हो गए हैं. आरोपियों ने सीआईएसफ टीम की चार गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

coal mafia attacked on cisf team in jamtara
टीम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 5:08 PM IST

जामताड़ाः जिले के नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल के बंद पड़े कोयले की खदान में छापामारी करने पहुंची सीआईएसएफ की टीम पर कोयला माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. इसमें कई जवान घायल हो गए. वहीं हमलावरों ने सीआईएसएफ की टीम की चार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है.


कोयले की खदान में अवैध रूप से कोयले का खनन
ईसीएल की टीम ने बताया कि ईसीएल के बंद पड़े नाला थाना क्षेत्र के दर्जनों कोयले की खदान में अवैध रूप से कोयले के खनन की जानकारी पर सीआईएसएफ की टीम छापामारी करने पहुंची थी. इस दौरान टीम पर अचानक कोयला माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. जिसमें कई जवान घायल हो गए. हमलावरों ने टीम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. नाला थाना क्षेत्र में ईसीएल के दर्जनों कोयले की बंद पड़ी खदान है. जिसमें पला स्थली जौरपकुड़ी बेला डगाल परिहार पुर कास्ता शामिल हैं.


इसे भी पढ़ें- हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया झंडा


प्रतिदिन 30 से 40 ट्रक कोयले का होता है कारोबार
ईसीएल के बंद पड़े कोयले की खदान से प्रतिदिन 30 से 40 तक कोयला देर रात कारोबार किया जाता था. जिसमें प. बंगाल से लेकर झारखंड के धनबाद जिले के कोयला माफिया सक्रिय हैं. कई बार जामताड़ा से खनन विभाग की ओर से शिकायत मिलने पर छापामारी करने पर भी इस मामले की पुष्टि हुई. इसमें मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

जामताड़ाः जिले के नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ईसीएल के बंद पड़े कोयले की खदान में छापामारी करने पहुंची सीआईएसएफ की टीम पर कोयला माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. इसमें कई जवान घायल हो गए. वहीं हमलावरों ने सीआईएसएफ की टीम की चार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है.


कोयले की खदान में अवैध रूप से कोयले का खनन
ईसीएल की टीम ने बताया कि ईसीएल के बंद पड़े नाला थाना क्षेत्र के दर्जनों कोयले की खदान में अवैध रूप से कोयले के खनन की जानकारी पर सीआईएसएफ की टीम छापामारी करने पहुंची थी. इस दौरान टीम पर अचानक कोयला माफिया के गुर्गों ने हमला कर दिया. जिसमें कई जवान घायल हो गए. हमलावरों ने टीम की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. नाला थाना क्षेत्र में ईसीएल के दर्जनों कोयले की बंद पड़ी खदान है. जिसमें पला स्थली जौरपकुड़ी बेला डगाल परिहार पुर कास्ता शामिल हैं.


इसे भी पढ़ें- हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर 100 फीट की ऊंचाई पर फहराया गया झंडा


प्रतिदिन 30 से 40 ट्रक कोयले का होता है कारोबार
ईसीएल के बंद पड़े कोयले की खदान से प्रतिदिन 30 से 40 तक कोयला देर रात कारोबार किया जाता था. जिसमें प. बंगाल से लेकर झारखंड के धनबाद जिले के कोयला माफिया सक्रिय हैं. कई बार जामताड़ा से खनन विभाग की ओर से शिकायत मिलने पर छापामारी करने पर भी इस मामले की पुष्टि हुई. इसमें मामला भी दर्ज किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.