जामताड़ा: रेड जोन से आने वाले मजदूर या कोई भी व्यक्ति जिला में प्रवेश करते हैं तो उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. क्वॉरेंटाइन के बाद सैंपल लेकर जांच किया जाएगा. जांच नेगेटिव पाए जाने के बाद 14 दिन के लिए उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. यह आदेश जामताड़ा जिला प्रशासन ने दिया है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने औरंगाबाद ट्रेन हादसे पर जताया दुख, प्रवासी मजदूरों को धैर्य रखने की दी सलाह
उपायुक्त ने दी जानकारी
जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रेड जोन से आने वाले यात्री या मजदूर कोई भी व्यक्ति जिला में प्रवेश करते हैं तो कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की संभावना है. इसे देखते हुए जो भी रेड जोन से प्रवेश करेंगे तो उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
वैश्विक महामारी और इस पर रोकथाम करने को लेकर जिला प्रशासन हर तरह से अपनी सतर्कता बरत रही है. जामताड़ा जिले में लॉकडाउन में फंसे बाहर से मजदूर और लोगों का आने का सिलसिला जारी है. सरकार की तरफ से बाहर फंसे मजदूरों को भी उनके घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन चोरी-छिपे लोग पैदल, साइकिल के माध्यम से भी जामताड़ा जिला में प्रवेश कर रहे हैं. रेड जोन से भी लोग अब आना शुरू कर रहे हैं. ऐसे में रेड जोन से आने वाले लोगों को रोकने के लिए और संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है.