जामताड़ाः जिले के बेना काली मैदान में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर काफी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और सांसद पहुंचे हुए हैं. कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी कार्यक्रम में भाग लेने के जामताड़ा पहुंची. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर संथाल के लोगों में काफी उत्साह है.
370 हटाना साहसिक फैसला
कार्यक्रम के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर संथाल समाज में काफी उत्साह है. उन्होंने बताया कि अमित शाह ने 70 साल से लोगों की जो इच्छा थी 370 हटाने की, उसे पूरा करके दिखाया. उनमें निर्णय लेने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि झारखंड में उनके आने से कार्यकर्ताओं और लोगों में काफी उत्साह है.
यह भी पढ़ें- आज अमित शाह जामताड़ा में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, जन आशीर्वाद यात्रा की करेंगे शुरुआत
कार्यकर्ताओं का तांता
राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल में कार्यक्रम प्रारंभ है. भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों के आने का तांता लगा हुआ है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. अन्नपूर्णा देवी के अलावे सांसद सुनील सोरेन, अमर बाउरी, कल्याण समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी के अलावा भाजपा के कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हैं.