जामताड़ा: नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक डिलीवरी ब्वॉय से हुई लूट की घटना को लेकर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद कर लिया है. नारायणपुर थाना क्षेत्र के गिरीडीह पांडेडीह मुख्य मार्ग पर आशाडीह गांव के कब्रिस्तान के समीप ईकार्ट के डिलीवरी ब्वॉय से 65 हजार की छिनतई मामले में नारायणपुर पुलिस ने एक युवक रियाज अंसारी उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा से ईकार्ट डिलीवरी ब्वॉय मुरली पहाड़ी डिलीवरी लेकर जा रहा था. उसी समय पांडेडीह मोड़ के समीप घात लगाए बैठे अपराधियों ने एक सुनसान जगह आशाडीह गांव के कब्रिस्तान के पास चलती बाइक में डिलीवरी ब्वॉय से डिलीवरी मांगने का बहाना बनाकर उसे रोक लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर उसके सारा सामान लूट लिया और फरार हो गया.
जिले के नारायणपुर थाने के प्रशिक्षु आईपीएस शुभांशु जैन ने इस घटना को लेकर कड़ाई से अनुसंधान शुरू किया और अपराधियों तक पहुंचने को लेकर जाल बुनने शुरू किया और अंत में सफलता हाथ लगी.
यह भी पढ़ेंः एसीबी करेगी अल्पसंख्यक स्कूलों में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच
अनुसंधान करते हुए छापेमारी आरंभ की जिसके बाद रियाज अंसारी को उनके घर दीघारी गांव से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि एक अपराधी जिसका नाम दिल मोहम्मद है भागने में सफल रहा, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने कहा जल्द ही दिल मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गर्लफ्रेंड के चक्कर में की लूट
पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में पता चला कि पकड़े गए अपराधी और उसके दोस्त दिल मोहम्मद अंसारी काफी गहरे दोस्त हैं और दोनों ने गर्लफ्रेंड की जरूरतें को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया और एक डिलीवरी ब्वॉय को निशाना बनाया.
लूट का सामान बरकार नदी किनारे जाकर बांटा
जानकारी के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय से लूट के बाद दोनों अपराधी जेरूवा बूटबरिया गांव होते हुए बरकार नदी पहुंचा जहां दोनों अपराधियों ने डिलीवरी के सामान को दो हिस्से में बांटा और वापस अपने घर दीघारी आ गए.
पुलिस ने छापेमारी में दो मोबाइल 2 जोड़े जूते, एक कीमती जैकेट एक रोल वॉलपेपर,एक एवीपी का हेलमेट एवं एक हॉरनेट बाइक सहित कई सामान जब्त किए हैं. फिलहाल नारायणपुर थाने की पुलिस ने छिनतई के मामले में पकड़े गए अपराधी को कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है. जबकि इसके दूसरे साथी अपराधी को पकड़ने को लेकर छापेमारी कर रही है जोकि पुलिस की गिरफ्त से फिलहाल बाहर बताया गया है.