जामताड़ाः जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर क्वॉरेंटाइन किए गए संदिग्धों का सैंपल जांच रिपोर्ट आने में काफी विलंब हो रहा है. समय पर जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाने से क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. क्वॉरेंटाइन में सैंपल लिए गए भी रिपोर्ट जानने को लेकर डॉक्टर भी काफी इंतजार कर रहे हैं. सप्ताह बीत जाने के बाद भी जांच सैंपल रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है.
अब तक कुल 74 सैंपल जांच रिपोर्ट है पेंडिंग
जामताड़ा में कोविड-19 के प्रभारी चिकित्सक डॉ अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हैं बताया कि जामताड़ा जिले से अब तक कुल 74 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है. जिसमें एक की भी जांच रिपोर्ट नहीं मिली है, जिसका इंतजार किया जा रहा है. अजीत कुमार दुबे ने बताया कि पहले सैंपल जांच के लिए रांची रिम्स भेजा जाता था, लेकिन अब संथाल परगना के सभी जिलों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए धनबाद भेजा जा रहा है. जहां से रिपोर्ट आने में काफी विलंब हो रहा है. रिपोर्ट विलंब होने के कारण क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों और उन्हें भी काफी परेशान होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, सील किये गए 2 मुहल्ले
इससे पहले कुल 10 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए रांची रिम्स भेजा गया था. जिसकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. इसके बाद धनबाद में फिलहाल 74 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है. जो की अब तक प्राप्त है. प्रतिदिन सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा जा रहा है. संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन रिपोर्ट की गति काफी धीमी है. इससे संशय बढ़ता जा रहा है.