जामताड़ा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. कुल एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 353 तक पहुंच चुकी है. मरीजों की संख्या में कमी आने के बजाय लगातार बढ़ रही है जो चिंताजनक है. सभी मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना संक्रमित
चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दुर्गेश झा ने कुल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 353 होने की जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा में कोरोना संक्रमण बैंड का प्रभाव काफी तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर उन्होंने लोगों से सावधानी रखने की अपील की है. डॉक्टर ने सलाह दी कि सर्दी-खासी-बुखार होने पर तुरंत अस्पताल में जांच कराने जाएं. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य की टीम पूरी सतर्कता बरत रही है बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है.