जामताड़ा: लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसे झारखंड के छात्र-छात्राएं विशेष ट्रेन से अपने राज्य पहुंच रहे हैं. इन बच्चों में झारखंड के विभिन्न जिलों के हजारों विद्यार्थी शामिल हैं. जिसमें जामताड़ा के 31 बच्चे शामिल हैं, जिन्हें धनबाद पहुंचने पर जामताड़ा प्रशासन बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की तैयारी की है.
इस संबंध में धनबाद जिला प्रशासन ने जामताड़ा जिला प्रशासन को पत्र लिखकर धनबाद स्टेशन पहुंच रहे 31 बच्चों को जामताड़ा ले जाने की व्यवस्था करने को सूचित किया है. जामताड़ा जिला उपायुक्त ने दंडाधिकारी नियुक्त कर बस से बच्चों को लाने की व्यवस्था करने को कहा है. राजस्थान के कोटा से विशेष ट्रेन से पहुंच रहे जामताड़ा के 31 बच्चों को धनबाद से जामताड़ा लाने के लिए जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी नियुक्त कर बस से लाने की विशेष व्यवस्था की है. उपायुक्त जामताड़ा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान कोटा में लॉकडाउन में फंसे पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में 31 बच्चे जामताड़ा के शामिल है, जो विशेष ट्रेन से धनबाद पहुंच रहे हैं. जहां से बस से उनको लाने की व्यवस्था की गई है. जामताड़ा आने के बाद उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
विभिन्न जिलों के विद्यार्थी हैं शामिल
बता दें कि झारखंड के विभिन्न जिलों से राजस्थान कोटा में काफी संख्या में बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं. विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी करते हैं, जो लॉकडाउन में फंस गए थे. जिन्हें सरकार के प्रयास से विशेष ट्रेन से झारखंड धनबाद पहुंचाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार झारखंड पहुंच रहे विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं में जामताड़ा के अलावे बोकारो के 264 बच्चे, गिरिडीह 243, कोडरमा 142, दुमका 63, देवघर 170, जामताड़ा के 31, गोड्डा के 136, साहिबगंज 69 और पाकुड़ के 36 बच्चे शामिल हैं. जो विशेष ट्रेन से से धनबाद 3 मई को पहुंच रहे हैं.