जामताडा: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज के मामले सामने आए, जिसे स्वास्थ विभाग की टीम ने कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है.
जामताड़ा में बढ़ते जा रहा है कोरोना का संक्रमण
जामताड़ा में कोरोना का संक्रमण का प्रसार बढ़ता जा रहा है. रोजाना तीन-चार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. शुक्रवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं. तीनों नए मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जामताड़ा के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है. वर्तमान में कुल कोरोना एक्टिव संक्रमित मरीज की संख्या 25 पहुंच गई है. सबका इलाज जिला के कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है, जिसमें एक 3 साल की बच्ची भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-बद से बदतर हो रही रांची की स्थिति, रिकॉर्ड 198 पॉजिटिव मामले आए सामने, अब तक 7,250 संक्रमित
जामताड़ा में कुल मरीज की संख्या 25
संक्रमित पाए गये मरीजों के स्थान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है. तीन नए संक्रमित मरीजों में से एक जामताड़ा सदर से पाया गया है, जबकि दो नारायणपुर थाना क्षेत्र से मिला है, जिनका सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव रिपोर्ट पाए जाने के बाद उसे जामताड़ा कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. जामताड़ा कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि शुक्रवार को जिला में तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. चिकित्सक ने बताया कि अब तक जामताड़ा में कुल मरीज की संख्या 25 हो गई है.
मरीजों की संख्या में वृद्धि
जामताड़ा में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सतर्कता बरती जा रही है. जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके बावजूद इस पर नियंत्रण नहीं पाया जा रहा है और रोजाना कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे मरीजों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है. जो की चिंता का विषय है.