जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस ने जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुंदर जोड़ी गांव से 3 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टर माइंड अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जामताड़ा की साइबर पुलिस ने शहर के जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुंदर जोड़ी गांव में साइबर अपराधी के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक कुख्यात मास्टर माइंड साइबर अपराधी मौके से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार साइबर अपराधियों का नाम वरुण मंडल, बबलू मंडल और वासुदेव मंडल है. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 9 सिम और 1 कार जब्त किया है.
पूर्व में कई बार जा चुका है जेल
मिली जानकारी के अनुसार, फरार कुख्यात मास्टर माइंड सीताराम मंडल को राम कुमार मंडल और राजकुमार मंडल के नाम से भी जाना जाता है. इसके और भी कई नाम है. इसके खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में तीन मामले दर्ज है. इसके अलावा तेलंगना, साइबराबाद और गिरिडीह जिले के टुंडी थाने में भी इसके खिलाफ मामला दर्ज है.
सीताराम मंडल के बारे में बताया जाता है कि वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है और देश के कई राज्यों में इसके खिलाफ मामले दर्ज है. जेल से निकलने के बाद भी वह साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था.
जामताड़ा में 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मास्टर माइंड भागने में रहा सफल - जामताड़ा में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुंदर जोड़ी गांव से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
जामताड़ा: साइबर थाना पुलिस ने जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुंदर जोड़ी गांव से 3 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टर माइंड अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जामताड़ा की साइबर पुलिस ने शहर के जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुंदर जोड़ी गांव में साइबर अपराधी के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक कुख्यात मास्टर माइंड साइबर अपराधी मौके से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार साइबर अपराधियों का नाम वरुण मंडल, बबलू मंडल और वासुदेव मंडल है. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 9 सिम और 1 कार जब्त किया है.
पूर्व में कई बार जा चुका है जेल
मिली जानकारी के अनुसार, फरार कुख्यात मास्टर माइंड सीताराम मंडल को राम कुमार मंडल और राजकुमार मंडल के नाम से भी जाना जाता है. इसके और भी कई नाम है. इसके खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में तीन मामले दर्ज है. इसके अलावा तेलंगना, साइबराबाद और गिरिडीह जिले के टुंडी थाने में भी इसके खिलाफ मामला दर्ज है.
सीताराम मंडल के बारे में बताया जाता है कि वह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है और देश के कई राज्यों में इसके खिलाफ मामले दर्ज है. जेल से निकलने के बाद भी वह साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था.