जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस साइबर के गढ़ करमाटांड़ थाना क्षेत्र में लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. जिसके तहत शुक्रवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधियों को साइबर के अड्डे से रंगे हाथ पकड़ा है. पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 7 मोबाइल 18 सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है.
साइबर अपराध को दे रहे थे अंजाम
साइबर थाना पुलिस के अनुसार बताया गया कि साइबर के अड्डे पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां पर पकड़े गए सभी साइबर अपराधी साइबर अपराध को मोबाइल से अंजाम दे रहे थे, तभी ये पकड़े गए. पकड़े गए तीनों साइबर अपराधियों के नाम पंचु मंडल, प्रदुम मंडल और अजय मंडल बताया गया है. तीनों पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने साइबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है. हालांकि साइबर थाना की पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़े- रैली बाद में निकालें, पहले किसानों को किए वादों को पूरा करे कांग्रेस: भाजपा
जामताड़ा पुलिस शाहजहांपुर थाना के पुलिस लगातार साइबर के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा को साइबर मुक्त बनाने और साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी कर कार्रवाई भी कर रही है लेकिन साइबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.