ETV Bharat / state

जामताड़ा में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण, IDBI बैंक की 2 महिला अधिकारी हुईं पॉजिटिव

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 5:01 PM IST

आईडीबीआई बैंक के दो महिला कर्मी और जिला के केएमडीसी पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. केएमडीसी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की देखभाल में इलाज किया जा रहा है.

2 women officers of IDBI Bank Corona positive in jamtara
जामताड़ा में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण

जामताड़ा: जिला में कोरोना के संक्रमण का प्रभाव कम नहीं हो पा रहा है. लगातार कोरोना के संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. अब आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बैंक सील कर दिया गया है.

नहीं कम हो रहा है कोरोना संक्रमण का प्रभाव
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को पर नियंत्रण को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. विशेष कैंप लगाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. कोविड-19 अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की देखभाल में संक्रमित मरीज का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- 12 DSP का हुआ था तबादला, 6 दिन बाद जारी हुआ मूवमेंट आर्डर

आईडीबीआई बैंक कर्मी और जिला के केएमडीसी हुए कोरोना संक्रमित
आईडीबीआई बैंक के दो महिला कर्मी और जिला के केएमडीसी पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. केएमडीसी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की देखभाल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, जामताड़ा आईडीबीआई बैंक की 2 महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जिला उपायुक्त के आदेश के बाद बैंक को सील कर दिया गया.

जिला महामारी रोग विशेषज्ञ ने दी जानकारी
जामताड़ा कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी और महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आईडीबीआई की 2 महिला कर्मचारी संक्रमित पाए जाने के बाद उपायुक्त के आदेश के तहत बैंक को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है. महामारी रोग विशेषज्ञ ने बताया कि जहां लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने जामताड़ा के सभी शहरवासी और सभी दुकानदारों से कोरोना जांच कराने की अपील की.

जामताड़ा में अब तक कुल 1008 कोरोना पॉजिटिव
जामताड़ा में अब तक कुल 1008 कोरोना के मामले पाए गए. इसमें से मात्र 69 केस रह गये हैं, जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. बाकी स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गए हैं.

जामताड़ा: जिला में कोरोना के संक्रमण का प्रभाव कम नहीं हो पा रहा है. लगातार कोरोना के संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. अब आईडीबीआई बैंक के कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बैंक सील कर दिया गया है.

नहीं कम हो रहा है कोरोना संक्रमण का प्रभाव
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को पर नियंत्रण को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. विशेष कैंप लगाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है. कोविड-19 अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की देखभाल में संक्रमित मरीज का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- 12 DSP का हुआ था तबादला, 6 दिन बाद जारी हुआ मूवमेंट आर्डर

आईडीबीआई बैंक कर्मी और जिला के केएमडीसी हुए कोरोना संक्रमित
आईडीबीआई बैंक के दो महिला कर्मी और जिला के केएमडीसी पदाधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. केएमडीसी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की देखभाल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, जामताड़ा आईडीबीआई बैंक की 2 महिला कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने पर जिला उपायुक्त के आदेश के बाद बैंक को सील कर दिया गया.

जिला महामारी रोग विशेषज्ञ ने दी जानकारी
जामताड़ा कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी और महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आईडीबीआई की 2 महिला कर्मचारी संक्रमित पाए जाने के बाद उपायुक्त के आदेश के तहत बैंक को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है. महामारी रोग विशेषज्ञ ने बताया कि जहां लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं, वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने जामताड़ा के सभी शहरवासी और सभी दुकानदारों से कोरोना जांच कराने की अपील की.

जामताड़ा में अब तक कुल 1008 कोरोना पॉजिटिव
जामताड़ा में अब तक कुल 1008 कोरोना के मामले पाए गए. इसमें से मात्र 69 केस रह गये हैं, जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. बाकी स्वस्थ होकर अपने अपने घर चले गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.