जामताड़ा: जिले में डॉ भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. उनके अनुयायियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा पुराना कोर्ट स्थित डॉ भीमराव प्रतिमा स्थल पर जाकर संपन्न हुआ. जहां सभी लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में BJP का डिजिटल ऑफिस, पार्टी हाईटेक तरीके से करेगी चुनाव प्रचार
इसके अलावा रेड क्रॉस सभागार में एक सभा का भी आयोजन किया गया. जहां दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान वक्ताओं ने भीमराव अंबेडकर की जीवनी की चर्चा करते हुए उन्हें एक महान समाज सुधारक, शास्त्री और संविधान निर्माता बताया.
उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने जाति-पाति सारे भेदभाव भुलाकर एक संविधान निर्माण कर सभी लोगों को जीने का अधिकार और उनके मौलिक अधिकार देने का काम किया है. साथ ही सभी लोगों से उनके पद चिन्हों पर चलकर अनुकरणीय करने का आह्वान किया.
समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर जिला उपायुक्त भी समारोह में शामिल हुए. उन्होंने अंबेडकर को देश के संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि एक महान समाज सुधारक करार दिया.