हजारीबाग: जिले में युवा अधिकार महारैली का आयोजन कर युवाओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने रघुवर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. युवाओं का कहना है कि इस सरकार ने पढ़े-लिखे युवाओं के साथ गद्दारी की है. सरकार अपने 5 साल में जेपीएससी में परीक्षा भी नहीं ले पाई है.
महिलाओं को 50% दिया जाए आरक्षण
छात्रों का कहना है कि सरकार प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कर अपना खजाना भरने का काम करती है, जहां यूपीएससी में महज 100 का फॉर्म भर के छात्र परीक्षा देते हैं, जबकि जेपीएससी सचिवालय और अन्य परीक्षाओं में हजारों रुपया खर्च सिर्फ फॉर्म भरने के लिए करना पड़ता है. छात्रों ने मांग किया है कि जेपीएससी भंग कर यूपीएससी के तर्च पर परीक्षा हो, साथ ही साथ महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाए.
ये भी पढें-आंगनबाड़ी सेविकाओं से मिली पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, कहा- दोषी पुलिस अधिकारियों को करें बर्खास्त
रोजगार देने में सरकार पूर्ण रूप से है फेल
कार्यक्रम का आयोजन कर रहे डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि पिछले 19 सालों में झारखंड की जनता के साथ सरकार ने छलने का काम किया है. संघ का कहना है कि केंद्र सरकार ने ओबीसी और पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण दिया है, लेकिन झारखंड में महज 14% आरक्षण देकर उनके अधिकार को चुना गया है. इस दौरान आंदोलन कर रही छात्रा का सरकार पर आरोप है कि रोजगार देने में सरकार पूर्ण रूप से फेल है. अगर सरकार उनकी बातें नहीं सुनती हैं तो ऐसी सरकार को युवा उखाड़ फेंकेंगे.