ETV Bharat / state

पुलिस ने मजदूरों का साइकिल किया जब्त, सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर घर जाने को विवश

पलामू और गढ़वा के मजदूर रोजगार के लिए कोलकत्ता और दुर्गापुर गए थे लेकिन लॉकडाउन के कारण फंस गए. मजदूर साइकिल से घर वापसी के लिए निकल पड़े लेकिन पुलिस ने उनके साइकिल जब्त कर ली. वहीं, अब सभी मजदूर पैदल आने को मजबूर है. उन्हें अब सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचना पड़ रहा है. यह स्थिति सिर्फ हजारीबाग की नहीं बल्कि पूरे देश में देखने को मिल रही है.

Workers walking on foot due to lockdown in hazaribag
मजदूर
author img

By

Published : May 10, 2020, 11:51 AM IST

हजारीबाग: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सारे उद्योग धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में मजदूर को काम भी नहीं मिल रहा है और मजदूर घर लौटने को विवश है. जहां एक और पुलिस प्रशासन पैदल ना जाने को लेकर सक्ती भी बरत रहे हैं. इसके बावजूद पलायन का दौर जारी है. हजारीबाग में कोलकाता और दुर्गापुर से 8 मजदूर पहुंचे. आलम यह है कि इन लोगों के पास जो पैसे थे उससे इन लोगों ने साइकिल खरीदा. साइकिल से अपने गांव जाने को मन बना लिया लेकिन जैसे ही झारखंड बंगाल बॉर्डर पहुंचा तो मैथन के पास पुलिस ने साइकिल जब्त कर ली. ऐसे में अब वे पैदल जाने को विवश हैं.

देखें पूरी खबर

मजदूरों का कहना है कि पुलिस ने 200 रुपये भी साइकिल के एवज में दिया था. काम करने वाले मजदूर काफी निराश हैं. उनका कहना है कि इस दौर में एक-एक रुपये की कीमत है. धनबाद पुलिस ने साइकिल को जब्त कर लिया है. अब पैदल गढ़वा जा रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि उन्होंने घर जाने को लेकर रजिस्ट्रेशन भी कराया लेकिन किसी भी तरह का है रिस्पांस नहीं मिला. इस कारण लोगों का गांव जाने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है. इसी क्रम में जब वे हजारीबाग पहुंचे तो हजारीबाग विधायक कार्यालय की ओर से उन्हें कुछ खाने का सामान उपलब्ध कराया गया और मजदूर गढ़वा और पलामू जाने के लिए पैदल ही निकल गए.

ये भी देखें- लापरवाही: कॉल 108 पर मिला ठेंगा, ठेले पर निकल गई महिला की जान

यह विचित्र स्थिति पूरे देश में बनी हुई है. जहां एक ओर सरकार चिंतित है कि मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके तो दूसरी ओर कुछ ऐसे मजदूर भी हैं जो परिस्थिति के कारण पैदल ही निकल पड़े हैं. ऐसे में पुलिसिया जुल्म भी उन पर हो रहा है. जरूरत है प्रशासन को इन बिंदुओं पर ध्यान देने की ताकि जो मजदूर पैदल चल दिए हैं उन्हें परेशानी ना हो.

हजारीबाग: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सारे उद्योग धंधे बंद हो गए हैं. ऐसे में मजदूर को काम भी नहीं मिल रहा है और मजदूर घर लौटने को विवश है. जहां एक और पुलिस प्रशासन पैदल ना जाने को लेकर सक्ती भी बरत रहे हैं. इसके बावजूद पलायन का दौर जारी है. हजारीबाग में कोलकाता और दुर्गापुर से 8 मजदूर पहुंचे. आलम यह है कि इन लोगों के पास जो पैसे थे उससे इन लोगों ने साइकिल खरीदा. साइकिल से अपने गांव जाने को मन बना लिया लेकिन जैसे ही झारखंड बंगाल बॉर्डर पहुंचा तो मैथन के पास पुलिस ने साइकिल जब्त कर ली. ऐसे में अब वे पैदल जाने को विवश हैं.

देखें पूरी खबर

मजदूरों का कहना है कि पुलिस ने 200 रुपये भी साइकिल के एवज में दिया था. काम करने वाले मजदूर काफी निराश हैं. उनका कहना है कि इस दौर में एक-एक रुपये की कीमत है. धनबाद पुलिस ने साइकिल को जब्त कर लिया है. अब पैदल गढ़वा जा रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि उन्होंने घर जाने को लेकर रजिस्ट्रेशन भी कराया लेकिन किसी भी तरह का है रिस्पांस नहीं मिला. इस कारण लोगों का गांव जाने के अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है. इसी क्रम में जब वे हजारीबाग पहुंचे तो हजारीबाग विधायक कार्यालय की ओर से उन्हें कुछ खाने का सामान उपलब्ध कराया गया और मजदूर गढ़वा और पलामू जाने के लिए पैदल ही निकल गए.

ये भी देखें- लापरवाही: कॉल 108 पर मिला ठेंगा, ठेले पर निकल गई महिला की जान

यह विचित्र स्थिति पूरे देश में बनी हुई है. जहां एक ओर सरकार चिंतित है कि मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके तो दूसरी ओर कुछ ऐसे मजदूर भी हैं जो परिस्थिति के कारण पैदल ही निकल पड़े हैं. ऐसे में पुलिसिया जुल्म भी उन पर हो रहा है. जरूरत है प्रशासन को इन बिंदुओं पर ध्यान देने की ताकि जो मजदूर पैदल चल दिए हैं उन्हें परेशानी ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.