हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के बसरिया गांव में बीते 23 जुलाई को दो पक्षों में हुई झड़प में रोहित की मौत हो गई थी. जिसमें चौपारण पुलीस ने गुरुवार को महिला आरोपी रेखा देवी, पति सहदेव पासवान को इटखोरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. महिला आरोपी को जेल भेजने के पहले कोरोना जांच की प्रक्रिया की जा रही है, जांच पूरा होते ही जेल भेज दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार मामले के अन्य आरोपी सहदेव पासवान के बेटे सोनू पासवान और उदय पासवान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई रमेश भगत ने बताया कि मृतक रोहित राणा के पिता सहदेव राणा के आवेदन पर थाना कांड संख्या 249/20 में धारा 147, 148, 341, 323, 504, 302 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें जगरनाथ पासवान, उदय पासवान और सोनू पासवान, रेखा देवी और उदय पासवान की पत्नी नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस कांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग के कलाकार की राज्य भर में हो रही है चर्चा, सोनू सूद ने भी कहा- "गजब के पेंटर हो भाई "
फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है. पुलिस ने घटना के संबंध में एएसआई रमेश भगत ने बताया कि 23 जुलाई को एक मामूली जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी. जिसमें रोहित के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. जिसके बाद रोहित के परिजनों ने उसे चौपारण सीएचसी लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. रोहित कतरास में रहकर पढ़ाई करता था और लॉकडाउन में घर आया हुआ था. पुलिस की सक्रियता से इस मामले में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी फरार अपराधियों के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.