हजारीबागः सांसद जयंत सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ सांसद और उनकी अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ समिति के रूप में चुना गया है. सम्मान मिलने के बाद वह अपने संसदीय क्षेत्र हजारीबाग पहुंचे. जहां विभिन्न क्षेत्रों में उनका जोरदार स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें- जयंत सिन्हा को मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार, हजारीबाग और रामगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा को पूरे देश भर में सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुना गया है. सम्मान मिलने के बाद रविवार को वो अपने संसदीय क्षेत्र हजारीबाग पहुंचे. यहां उनका स्वागत कई क्षेत्रों में किया गया. वहीं उनकी अध्यक्षता वाली वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ समिति के रूप में चुना गया है. उन्होंने हजारीबाग पहुंचने के बाद कहा कि यह झारखंड के लिए बेहद गौरव की बात है और वो यह सम्मान क्षेत्रवासियों को समर्पित करते हैं.