ETV Bharat / state

छावनी में तब्दील हुआ कोल स्लाइडिंग, एक ओर विधायक का जला पुतला, तो दूसरी ओर कर्मियों ने कहा- नहीं है कोई समस्या - MLA Manish Jaiswal

हजारीबाग के कटकमदाग कोल स्लाइडिंग में विवाद गहराता जा रहा है. गुरुवार को चार गांव के ग्रामीण जुटे और विधायक मनीष जयसवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक का पुतल दहन भी किया गया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई.

villagers-burnt-effigy-of-mla-manish-jaiswal-in-hazaribag
हजारीबाग के कोल स्लाइडिंग परिसर में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 4:27 PM IST

हजारीबागः जिले के कटकमदाग कोल स्लाइडिंग में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कटकमदाग के मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीण जुटे और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही विधायक का पुलता भी फूंका. वहीं, ग्रामीणों का प्रदर्शन उग्र नहीं हो, इसको लेकर बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई, जो ग्रामीण से अपील कर रहे थे कि अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं.

यह भी पढ़ेंःकोल साइडिंग पर भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों के बीच झड़प, विधायक के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

पिछले दिनों कर्मचारी संघ के बैनर तले कोल स्लाइडिंग में काम कर रही कंपनी से मांग कर रहे थे. इस दौरान विधायक समर्थकों और ग्रामीणों के बीच झड़प और मारपीट हुई. इस घटना में कई ग्रामीण घायल हुए थे. इसके विरोध में ग्रामीणों ने विधायक मनीष जायसवाल का पुतला दहन किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

बेवजह भीड़ लगाने में होगी कार्रवाई

चार गांव के लोग प्रदर्शन करते बानादाग पहाड़ जा रहे थे, जहां पुतला दहन करना था. लेकिन, पुलिस ने ग्रामीणों को बानादाग पहाड़ तक जाने नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीण अपने मोहल्ले में ही विधायक का पुतला दहन कर विरोध जाहिर किया. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था, जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील दिखा. जिला प्रशासन की ओर से अपील किया जा रहा था कि बेवजह भीड़ नहीं लगाए. प्रदर्शन करना सख्त मना है. अगर नियम तोड़ेंगे, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

समस्या का चाहते हैं समाधान

कटकमदाग के मुखिया उदय साव ने कहा कि हम ग्रामीणों की मांग कंपनी से है. हम अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं. कंपनी से ग्रामीण मांग करेंगे, तो विधायक को बीच में आने की क्या जरूरत है. वहीं, कंपनी में कार्यरत कर्मियों ने भी बैठक की. बैठक के बाद कर्मियों ने कहा कि कुछ बाहरी लोग आकर ग्रामीणों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. कंपनी में किसी तरह की समस्या नहीं है. हम लोगों को समय पर वेतन मिल रहा है. फसल बर्बाद हुआ है, तो जांच का विषय है.

हजारीबागः जिले के कटकमदाग कोल स्लाइडिंग में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कटकमदाग के मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीण जुटे और विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही विधायक का पुलता भी फूंका. वहीं, ग्रामीणों का प्रदर्शन उग्र नहीं हो, इसको लेकर बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई, जो ग्रामीण से अपील कर रहे थे कि अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं.

यह भी पढ़ेंःकोल साइडिंग पर भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों के बीच झड़प, विधायक के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

पिछले दिनों कर्मचारी संघ के बैनर तले कोल स्लाइडिंग में काम कर रही कंपनी से मांग कर रहे थे. इस दौरान विधायक समर्थकों और ग्रामीणों के बीच झड़प और मारपीट हुई. इस घटना में कई ग्रामीण घायल हुए थे. इसके विरोध में ग्रामीणों ने विधायक मनीष जायसवाल का पुतला दहन किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

बेवजह भीड़ लगाने में होगी कार्रवाई

चार गांव के लोग प्रदर्शन करते बानादाग पहाड़ जा रहे थे, जहां पुतला दहन करना था. लेकिन, पुलिस ने ग्रामीणों को बानादाग पहाड़ तक जाने नहीं दिया. इसके बाद ग्रामीण अपने मोहल्ले में ही विधायक का पुतला दहन कर विरोध जाहिर किया. ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था, जिससे पूरा इलाका छावनी में तब्दील दिखा. जिला प्रशासन की ओर से अपील किया जा रहा था कि बेवजह भीड़ नहीं लगाए. प्रदर्शन करना सख्त मना है. अगर नियम तोड़ेंगे, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

समस्या का चाहते हैं समाधान

कटकमदाग के मुखिया उदय साव ने कहा कि हम ग्रामीणों की मांग कंपनी से है. हम अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं. कंपनी से ग्रामीण मांग करेंगे, तो विधायक को बीच में आने की क्या जरूरत है. वहीं, कंपनी में कार्यरत कर्मियों ने भी बैठक की. बैठक के बाद कर्मियों ने कहा कि कुछ बाहरी लोग आकर ग्रामीणों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. कंपनी में किसी तरह की समस्या नहीं है. हम लोगों को समय पर वेतन मिल रहा है. फसल बर्बाद हुआ है, तो जांच का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.