हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) की सिंडिकेट की 166 वीं बैठक गुरुवार को हंगामे के कारण रद्द हो गई. बोर्ड में राज्य सरकार और राजभवन के मनोनीत सदस्य न होने से छात्र संघ बैठक का विरोध कर रहा था. इसको लेकर सदस्यों ने विश्वविद्यालय परिसर का गेट बंद कर दिया और कुलपति समेत अन्य सदस्यों को परिसर में घुसने से रोक दिया.
22 सदस्य होते हैं सिंडिकेट में
हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय की सिंडिकेट में कुल 22 सदस्य होते हैं. इसमें से पांच सदस्यों को राज्य सरकार मनोनीत करती है और एक सदस्य राजभवन की ओर से मनोनीत किए जाते हैं. इधर विश्वविद्यालय छात्र संघ का कहना है कि सिंडिकेट में मेंबर दबदबा बनाए हुए हैं. किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करते, बल्कि प्रस्ताव को सीधे पास कर देते हैं. इस दबदबे को खत्म करने के लिए सरकार और राजभवन की ओर से सदस्यों के मनोनीत होने तक बैठक को टाल दिया जाए.
ये भी पढ़ें-हॉकी इंडिया ने नेशनल टूर्नामेंट 2021 का कैलेंडर जारी किया, सिमडेगा में होगी सब जूनियर वूमन नेशनल हॉकी चैंपियनशिप
12 मुद्दों पर होनी थी चर्चा
वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति मुकुल नारायण देव का कहना है कि हम लोग बैठक के लिए तैयार थे. लेकिन विरोध के कारण हम लोग बैठक नहीं कर पाए. उनका कहना है कि यह सिंडिकेट बैठक महत्वपूर्ण है. इस बैठक में हम लोग जिन शिक्षकों की बहाली हुई है, उस पर चर्चा करते. ताकि उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जा सके. बैठक नहीं होने के कारण यह मामला भी आगे बढ़ गया. बताया जा रहा है कि कुल 12 मामलों पर आज सिंडिकेट की बैठक में चर्चा होनी थी.