हजारीबाग: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना मुफस्सिल थाना के सिंघानी की है, जबकि और दूसरी घटना चौपारण थाना क्षेत्र में घटी है.
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिंघानी में प्रभु साहू की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जो चरही के बासा डी के रहने वाले थे. उनकी उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है. उनके परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह प्रभु साहू घर से निकले थे और दिन भर घर नहीं आए थे. गुरुवार के सुबह पुलिस ने उनकी मौत की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:- हजारीबाग में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौके पर ही मौत
वहीं दूसरी घटना चौपारण थाना क्षेत्र के महाराजगंज की है, जहां सड़क हादसे में अनुज ठाकुर की मौत हो गई. उनकी उम्र लगभग 42 साल बताई जा रही है. अनुज ठाकुर मजदूरी करते थे, जो टेंपू से बरही काम करने के लिए जा रहे थे, तभी टेंपो पलटने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों का शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.