ETV Bharat / state

हजारीबाग में 2 नक्सली गिरफ्तार, लेवी नहीं देने पर दो जेसीबी मशीन को किया था आग के हवाले

हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने 4 नवंबर को आंगों पंचायत स्थित चेलंगदाग-फटरियापानी सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया था. पुलिस ने उसके पास से पैसे, मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त किया है.

two naxali arrested in Hazaribag
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 8:52 PM IST

हजारीबाग: जिले में बड़कागांव पुलिस ने भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार है. इन दोनो 4 नवंबर को बड़कागांव थाना क्षेत्र के आंगों पंचायत स्थित चेलंगदाग-फटरियापानी सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया था.

बड़कागांव के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने कहा कि हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद 13 नवंबर को छापामारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, दोनों गिरफ्तार ने बड़कागांव थाना कांड संख्या 222/ 20 धारा 147, 148, 149, 385, 387, 342, 435, 120बी भादवी और 17 सीएलए अधिनियम के तहत आरोपी है. नक्सली हेमंत किस्पोट्टा पटेरियापानी गांव और रवि करमाली पलांडू गांव का रहने वाला है. दोनों ने मैसर्स विजय कंस्ट्रक्शंस कंपनी के चेलेंगदाग से फटरियापानी जाने वाली सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीन को 4 नवंबर को जलाए जाने की घटना को स्वीकार किया है.

इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः खेल विभाग के दफ्तर में कई महीनों से पड़ी हैं किताबें, अधिकारियों को नहीं जानकारी

ललित कुमार ने कहा कि दोनो नक्सलियों ने लेवी का पैसा नहीं मिलने पर जेसीबी में आग लगाई थी. गिरफ्तार नक्सली हेमंत किस्पोट्टा से लेवी का 3500 रुपये, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल, जबकि रवि करमाली के पास से दो मोबाइल जब्त किया गया है. छापेमारी दल में बड़कागांव के इंस्पेक्टर ललित कुमार, केरेडारी के थाना प्रभारी बमबम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम तिवारी, दिलीप कुमार, शैलेंद्र कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

हजारीबाग: जिले में बड़कागांव पुलिस ने भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार है. इन दोनो 4 नवंबर को बड़कागांव थाना क्षेत्र के आंगों पंचायत स्थित चेलंगदाग-फटरियापानी सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया था.

बड़कागांव के इंस्पेक्टर ललित कुमार ने कहा कि हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद 13 नवंबर को छापामारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, दोनों गिरफ्तार ने बड़कागांव थाना कांड संख्या 222/ 20 धारा 147, 148, 149, 385, 387, 342, 435, 120बी भादवी और 17 सीएलए अधिनियम के तहत आरोपी है. नक्सली हेमंत किस्पोट्टा पटेरियापानी गांव और रवि करमाली पलांडू गांव का रहने वाला है. दोनों ने मैसर्स विजय कंस्ट्रक्शंस कंपनी के चेलेंगदाग से फटरियापानी जाने वाली सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीन को 4 नवंबर को जलाए जाने की घटना को स्वीकार किया है.

इसे भी पढे़ं:- हजारीबागः खेल विभाग के दफ्तर में कई महीनों से पड़ी हैं किताबें, अधिकारियों को नहीं जानकारी

ललित कुमार ने कहा कि दोनो नक्सलियों ने लेवी का पैसा नहीं मिलने पर जेसीबी में आग लगाई थी. गिरफ्तार नक्सली हेमंत किस्पोट्टा से लेवी का 3500 रुपये, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल, जबकि रवि करमाली के पास से दो मोबाइल जब्त किया गया है. छापेमारी दल में बड़कागांव के इंस्पेक्टर ललित कुमार, केरेडारी के थाना प्रभारी बमबम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम तिवारी, दिलीप कुमार, शैलेंद्र कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.