रांचीः बरही से कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला (Mla Umashankar Akela)के हजारीबाग में टोल प्लाजाकर्मी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है (Toll Plaza Worker Slapping Case Hazaribag). भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस विधायक की हरकत को कांग्रेस का कल्चर बताते हुए इसे सत्ता के नशे में चूर जनप्रतिनिधि की हरकत करार दिया है तो कांग्रेस अपने विधायक का बचाव करते हुए भाजपा को उन पुराने दिनों की याद दिला रही है जब एक पीड़िता के पिता को सरेआम तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अनाप शनाप कह दिया था. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को बोलने का नैतिक हक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः विधायक ने टोलकर्मी को जड़ा तमाचा, बोले- जाओ-जाओ बोल रहा था, इसी में हुआ है थोड़ा बहुत, कब तक सहेंगे
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव बोले- कांग्रेस का इतिहास ही ऐसाः कांग्रेस के बरही विधायक उमाशंकर अकेला द्वारा टोलकर्मी को थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड के सत्तारूढ़ दल के विधायक पर सत्ता का गरूर चढ़ा है, यह नया नहीं है इमरजेंसी के समय संजय गांधी ने एक इंस्पेक्टर से दुर्व्यवहार किया था. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों पर चलने का दावा करने वाली पार्टी कांग्रेस आज किस रास्ते पर चल रही है, यह उस ओर इशारा करता है. प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस विधायक पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.