हजारीबागः गिरिडीह में पिछले दिनों हुए बैंक डकैती के बाद हजारीबाग और गिरिडीह पुलिस ने बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. गिरिडीह पुलिस की मानें तो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में सुरक्षा के कई मापदंड हैं, जिसमें अलार्म सिस्टम और सीसीटीवी कैमरा काफी महत्वपूर्ण है. इसको दुरुस्त करने का निर्देश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःबैंक डकैती मामले में गिरिडीह पुलिस को सफलता, हजारीबाग से तीन को पकड़ा
गिरिडीह एसपी ने बताया कि यूको बैंक में जो डकैती की घटना हुई, उसमें बैंक ने सुरक्षा का मापदंड पूरा नहीं किया था. बैंक में सीसीटीवी कैमरा और अलार्म सिस्टम नहीं था. इस स्थिति में अपराधियों को गिरफ्तार करना चुनौतीपूर्ण था. इसके बावजूद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि अब गिरिडीह के सभी बैंक को सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तैयारी करने का अपील की गई है.
तय की गई बैंक प्रबंधकों की जवाबदेही
गिरिडीह बैंक लूट मामले का खुलासा करने में हजारीबाग पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हजारीबाग पुलिस ने सक्रियता के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद हजारीबाग एसपी ने फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन की सुरक्षा की जवाबदेही और जिम्मेदारी सुनिश्चित की है. हजारीबाग एसपी ने कहा कि सभी बैंक और पैसे की लेन देन करने वाली संस्था अपने-अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरा और अलार्म सिस्टम इस्टॉल करना सुनिश्चित करें.
15 नवंबर को हुई थी घटना
बता दें कि 15 नवंबर को गिरिडीह के सरिया में अपराधियों ने बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया, लेकिन गिरिडीह और हजारीबाग पुलिस की तत्परता की वजह से अपराधी शीघ्र गिरफ्तार किया गया. इस घटना के बाद दोनों जिलों की पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रणनीति तैयार की है. इस रणनीति के तहत सभी बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा मानक पूरा करने का निर्देश दिया है, ताकि घटना के बाद अधराधी शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके.