हजारीबाग: इन दिनों पूरा विश्व करोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य एवं सफाईकर्मी कितने सुरक्षित हैं यह सबसे बड़ा सवाल है. इनके सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी काफी संजीदा है. नगर निगम ने अपने फील्ड वर्कर की सुरक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था की है और आने वाले समय में उसका दायरा भी बढ़ने वाला है. वहीं स्वास्थ्यकर्मी जो डोर टू डोर जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं उन्हें भी जिला प्रशासन स्वस्थ रखने की भरपूर व्यवस्था कर रखा है.
इन दिनों हजारीबाग जिला में तीसरी बार स्वास्थ्य जांच हर एक व्यक्ति का किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार का कमी न रहे. हजारीबाग जिले में तीन करोना के संक्रमित मरीज पाए गए थे, जिसमें 2 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और 1 मरीज का इलाज चल रहा है. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ऐसे में स्वास्थ्यकर्मी सुरक्षित रहे, यह सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि इनके भरोसे हम लड़ाई लड़ रहे हैं.
हजारीबाग में 96 टीम बनाकर सर्वे का काम कर रही हैं जिसमें लगभग 1000 से 1200 कर्मी लगाए गए हैं. हजारीबाग जिला प्रशासन का कहना है कि ऐसे स्वास्थ्यकर्मी जो फील्ड में जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए हमने पूरी व्यवस्था की है. उन लोगों को किट,ग्लब्स, सैनिटाइजर मुहैया कराया गया है. साथ ही साथ उन्हें ट्रेनिंग भी दी गई है कि जब जांच करें तो व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें और पूरा बदन ढक के रखें.
ऐसे में स्वास्थ्यकर्मियों का भी कहना है कि जिला प्रशासन से जो हमें सुविधा मिली है उससे हम संतुष्ट हैं. साथ ही साथ हम अपने स्तर से भी सावधानी बरत रहे हैं. जब हम फील्ड में निकलते हैं तो पूरा बदन ढका रहता है. घर जाने के बाद हम उस कपड़े को साफ भी करते हैं . पूरे काम के दौरान मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते रहते हैं.
हजारीबाग नगर निगम में काम करने वाले सफाईकर्मियों के लिए भी व्यापक इंतजाम किया गया है .हजारीबाग में लगभग 600 से 625 से सफाईकर्मी लगे हुए हैं. उनकी सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर ,साबुन और किट की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंः आज स्पेशल ट्रेन से कोटा से रांची पहुंचेंगे झारखंड के छात्र, स्टूडेंट्स बोले- THANKYOU
आने वाले दिनों में ₹30 लाख का टेंडर भी होने वाला है जिससे सफाई कर्मियों के लिए किट खरीदा जाएगा और उसका उपयोग काम के दौरान किया जाएगा. इस बात की जानकारी हजारीबाग नगर निगम के नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने दिया है.
उनका कहना है कि हम लोगों ने अपने फील्ड वर्कर के लिए पूरा इंतजाम किया है. कोशिश भी रह रही है कि उन्हें किसी भी तरह का परेशानी न हो क्योंकि उन्हीं के बदौलत हम करोना से युद्ध जीत सकते हैं.
आज के समय में यह सबसे महत्वपूर्ण है कि जिनके भरोसे हम यह युद्ध लड़ रहे हैं उन्हें सुरक्षित रखा जा सकें. ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम ने व्यापक इंतजाम कर रखा है. जरूरत है उनके लिए अन्य सुविधाओं की, ताकि वे निश्चित होकर काम पूरा कर सकें.