हजारीबाग: कोरोना महामारी के कारण जब से लॉकडाउन घोषित किया गया था, तभी से सभी विद्यालय बंद हैं. बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसी को लेकर वहां के शिक्षकों ने बच्चों के पठन-पाठन को जारी रखने का दूसरा रास्ता ढूंढ निकाला है. इस दौरान शिक्षक विभागीय निर्देशानुसार टोला कक्षा के माध्यम से शिक्षक बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. जिसमें शिक्षक टोलों और मुहल्लों में पेड़ों के नीचे बच्चों को सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए पढ़ाई करा रहे हैं.
पढ़ाई के बदले स्वरुप से खुश हैं बच्चे
पढ़ाई के इस बदले स्वरुप से बच्चे काफी खुश हैं. बच्चों ने बताया कि लॉकडाउन के पहले क्लास में बैठ कर पढ़ना अच्छा लगता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद खुले आसमान के नीचे पेड़ों की छावों में बैठकर पढ़ना और भी अच्छा लगता है और पढ़ाई में मन भी ज्यादा लगता है.
ये भी देखें- भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, की सीबीआई जांच की मांग
व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजते हैं कंटेंट
शिक्षक ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों का व्हाट्सएप नंबर एकत्रित कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. उस ग्रुप में राज्य से प्राप्त होने वाले लर्निंग कंटेंट को प्रतिदिन भेजा जाता है. जिससे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के साथ ही कंटेंट भेजने के बाद बच्चों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उनसे बातचीत करते हुए, भेजी गई अध्ययन सामग्री और उनमें आने वाली समस्याओं का समाधान भी किया जाता है. साथ ही साथ बच्चों से फीडबैक लिया जाता है. विद्यालय के शिक्षक वर्गानुसार और विषय वार वीडियो कंटेंट तैयार कर उस वीडियो को विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजते हैं और यूट्यूब चैनल में अपलोड कर देते हैं. जिससे विद्यालय के बच्चों सहित अन्य विद्यालय के बच्चे भी देख कर लाभान्वित हो सके.