हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र में 1 से 15 जुलाई तक विशेष स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा. इस बाबत गुरुवार को पदाधिकारी ने सांकेतिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की और सड़कों पर झाड़ू लगाई.
हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर निगम उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह और नगर आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में अभियान की रूपरेखा बनाई गई और गुरुवार को इस अभियान की शुरुआत की गई है. वहीं नगर निगम के पदाधिकारी, सफाईकर्मी और जिला प्रशासन की टीम सड़कों पर सफाई करती नजर आई.
इस अभियान के तहत अधिकारी और समाजसेवी लोगों को साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने को कह रहे है. साथ ही घर के बाहर कूड़ा न फेंकने की भी बात कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि जब नगर निगम की गाड़ी आती है तो कूड़ा उसी में डालें. 15 जुलाई तक चलने वाले विशेष सफाई अभियान के तहत निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड मोहल्लों में साफ-सफाई अभियान चलाकर जल-जमाव, मच्छर का प्रकोप, झाड़ियों की सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा.
अभियान में हो लोगों की भागीदारी
मामले में उपायुक्त ने कहा कि साफ-सफाई हमारी अनिवार्य आवश्यकता है. प्रत्येक व्यक्ति को साफ-सफाई का महत्व समझाना चाहिए. सफाई पखवाड़े में सिविल सोसाइटी, स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सफल बनाया जा सकता है. ताकि अभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो.
वार्ड और मोहल्ले को रखें साफ
वहीं डीआरडीओ डायरेक्टर उमा महतो भी सड़कों पर सफाई करती नजर आईं. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सड़क पर गंदगी न फैलाएं, जिस तरह से वे अपने घर साफ रखते हैं, उसी तरह अपने वार्ड और मोहल्ले को भी साफ रखें.