हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनवाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना पड़ रहा है. मुख्यालय में बिजली की समस्या से कर्मचारियों को आधार कार्ड बनाने में काफी परेशानी हो रही है.
हजारीबाग प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड अपग्रेड और नए लोगों का आधार कार्ड बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष कैंप लगाया है. प्रत्येक दिन 500 से 1000 फॉर्म जमा हो रहे हैं, लेकिन बिजली की समस्या के कारण आधार कार्डकर्मी टारगेट पूरी नहीं कर पा रहे हैं. एक दिन में केवल 15-20 आधार कार्ड बन पा रहा है. मुख्यालय में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. कम्प्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि अगर जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध रहती तो काम भी तेजी से होता, बिजली जब तक रहती है तब तक काम हो पाता है, लोग दूसरे प्रखंडों से भी बरकट्ठा पहुंच रहे हैं, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.