हजारीबाग: केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत चट्टी बरियातू गांव में बेटे ने अपनी ही मां की भुजाली से गला रेतकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. हत्यारा बेटा मनोज राणा उर्फ करम राणा अपनी मां की हत्या(mother murdered) करने के बाद शव को कमरे में बंद करके चला गया. आरोपी दिनभर शराब के नशे में गांव में इधर से उधर घूमता रहा. वारदात की भनक जब स्थानीय ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने बंद दरवाजे को खोलने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद जब दरवाजा खुला, तो महिला का शव खून से लथपथ पड़ा पाया गया.
इसे भी पढ़ें- पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला-गिरफ्तार कर लो
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी
ग्रामीणों ने हत्यारे बेटे मनोज राणा को पकड़कर बंधक बना लिया और केरेडारी पुलिस को जानकारी दे दी. केरेडारी पुलिस सूचना मिलते ही चट्टी बारियातू गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. साथ ही साथ हत्यारे बेटे मनोज को ग्रामीणों की मदद से हिरासत में ले लिया गया है. क्षेत्र में दिल दहला देने वाली ये वारदात लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर गहनता से मामले में जांच कर रही है. इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि कहीं कोई सुराग ना रह जाए. इस वारदात से इलाके के लोगों में दहशत है, साथ ही हैरान भी हैं. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि शराब के नशे में मनोज ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया.