हजारीबाग: जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बड़ी इजाफा हुई है. शुक्रवार को 7 लोगों कि रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. लेकिन अच्छी बात यह है कि सभी संक्रमित क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रह रहे हैं.
और पढ़ें - भारत सरकार 'हर्बल' खेती को देगी बढ़ावा, देवघर के किसानों के खिले चेहरे
सातों मरीज पहले से क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद
हजारीबाग जिले में सात पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें चौपारण प्रखंड के 3, इचाक और पदमा प्रखंड में 1-1और सदर प्रखंड के 2 मरीज शामिल हैं. सभी पॉजिटिव मरीज बरही और सिलवार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं जो मुंबई और रायगढ़ से लौटे थे. जानकारी के अनुसार 4 सिलवार और 3 बरही क्वॉरेंटाइन सेंटर में हैं. हजारीबाग में कुल अब तक 40 संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं जिसमें 3 ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. सभी सातों संक्रमित लोगों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है.