हजारीबाग: जिले से एक अच्छी खबर आयी है, दरअसल हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 38 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 10 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. जिसमें से सात सोमवार को और पहले 3 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर दी विदाई
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पदाधिकारी डॉक्टरों ने उनका उत्साह बढ़ाकर उन्हें घर भेजा. स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों के कोविड वार्ड से निकलने के बाद उन लोगों के लिए ताली भी बजाया और कहा कि इन लोगों के लिए ही नहीं हम लोगों के लिए भी काफी खुशी का पल है, कि ये स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: कोरोना पॉजिटिव मां बच्चे को पिलाती रही दूध, बच्चा रहा संक्रमण मुक्त
कोरोना से डरना नहीं, लड़ना है
डॉक्टरों का कहना है कि इन 7 लोगों को हम लोगों ने सिर्फ दवा ही नहीं दिया बल्कि इन लोगों का उत्साह भी बढ़ाया है. ताकि इन लोगों में सकारात्मक सोच आए. चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना वायरस से डरने की बात नहीं है बल्कि इससे लड़ने की बात है. अगर हम सोशल डिस्टेंस इन का पालन करेंगे और मास्क का उपयोग करेंगे. तो हम बीमारी से भी दूर रह सकते हैं. इसलिए सभी लोग नियम का पालन करें और सतर्क रहें.