हजारीबागः जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में खड़ी ट्रक में कार के टक्कर मार देने से कार सवार बिहार के बीरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर निवासी पूर्व जिला पार्षद और आरजेडी नेता विजेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए अमित शाह, जल्द अस्पताल से होंगे डिस्चार्ज
आरजेडी नेता की मौत
इस संबंध में डॉ शशि शेखर ने बताया की सभी बिहार से रांची जा रहे थे. रास्ता भटक कर बरसोत की तरफ चले गए थे और बरसोत में घटना घटी. सभी को एंबुलेंस से हॉस्पिटल लाया गया था, जिसमें विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स जाने के दौरान घायलों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद दोनों को हजारीबाग सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई. जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. परिजनों से बात करने पर पता चला कि सभी रांची, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मिलने जा रहे थे.