ETV Bharat / state

हजारीबाग में प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार, ढाई क्विंटल मांस बरामद

हजारीबाग के धनवार में पुलिस ने मो. अफजल उर्फ बुदल के घर छापेमारी की, जहां से प्रतिबंधित मांस का व्यापार करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके से लगभग ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है.

Restricted meat recovered from a house in Hazaribag
प्रतिबंधित मांस बरामद
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 4:02 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत धनवार ग्राम निवासी मो. अफजल उर्फ बुदल के घर में बरही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की. इस दौरान प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में यहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घर से लगभग ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने एसपी और बरही डीएसपी को दूरभाष पर सूचना दी थी कि धनवार निवासी मो. अफजल उर्फ बुदल के घर में प्रतिबंधित मांस रखा गया है, जिसे बेचने की तैयारी चल रही है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में बरही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली. बताया जाता है कि जब पुलिस मो. अफजल के घर छापामारी करने पहुंची तो एक महिला ने विरोध करते हुए घर का कमरा खोलने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दबाव बनाया तब वह कमरा खोला गया. पुलिस को घर के अंदर दो कमरों में करीब ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस रखा मिला.

इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग: सड़क हादसे में पत्नी की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

पुलिस ने बताया कि इस गोरखधंधे में बरही के माधोपुर निवासी जमील अंसारी का बेटा एहसान अंसारी और मकबूल अंसारी का बेटा हसमूल अंसारी को धर दबोचा गया है, दोनों का कोरोना टेस्ट करवाने के बाद हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं बरामद प्रतिबंधित मांस का सैंपल रांची प्रयोगशाला भेजा गया है. छापामारी दल में मुख्य रूप से एसआई घनश्याम कुमार, एसआई सौरभ कुमार अहूजा, चौकीदार महादेव यादव आदि शामिल थे.

हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत धनवार ग्राम निवासी मो. अफजल उर्फ बुदल के घर में बरही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की. इस दौरान प्रतिबंधित मांस बेचने के आरोप में यहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घर से लगभग ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने एसपी और बरही डीएसपी को दूरभाष पर सूचना दी थी कि धनवार निवासी मो. अफजल उर्फ बुदल के घर में प्रतिबंधित मांस रखा गया है, जिसे बेचने की तैयारी चल रही है. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में बरही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली. बताया जाता है कि जब पुलिस मो. अफजल के घर छापामारी करने पहुंची तो एक महिला ने विरोध करते हुए घर का कमरा खोलने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने दबाव बनाया तब वह कमरा खोला गया. पुलिस को घर के अंदर दो कमरों में करीब ढाई क्विंटल प्रतिबंधित मांस रखा मिला.

इसे भी पढे़ं:- हजारीबाग: सड़क हादसे में पत्नी की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

पुलिस ने बताया कि इस गोरखधंधे में बरही के माधोपुर निवासी जमील अंसारी का बेटा एहसान अंसारी और मकबूल अंसारी का बेटा हसमूल अंसारी को धर दबोचा गया है, दोनों का कोरोना टेस्ट करवाने के बाद हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं बरामद प्रतिबंधित मांस का सैंपल रांची प्रयोगशाला भेजा गया है. छापामारी दल में मुख्य रूप से एसआई घनश्याम कुमार, एसआई सौरभ कुमार अहूजा, चौकीदार महादेव यादव आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.