हजारीबाग: शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए इन दिनों बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसका खासा असर भी देखने को मिल रहा है. नगर निगम की इस कार्रवाई को देखकर फुटपाथ दुकानदारों में दहशत का माहौल है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि हजारीबाग शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. इसको लेकर 17 मार्च तक नगर निगम विशेष अभियान चलाएगी.
और पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर हाईकोर्ट में 13 अप्रैल को सुनवाई, केंद्र से रिपोर्ट तलब
निगम प्रशासन की सख्ती को देखते हुए फुटपाथ दुकानदारों ने अपना सामान समेटने में ही भलाई समझ रहे हैं. हालांकि अभियान के दौरान कई स्थानों पर अतिक्रमणकारियों के साथ नगर निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों की बहस भी हुई. फुटपाथ दुकानदारों ने नगर निगम के बुलडोजर को देखकर जल्दी-जल्दी गुमटी, चौकी, ठेला आदि को भी हटा लिया. जहां भी बांस-बल्ली लगाकर अतिक्रमण किया गया है उसे भी दुकानदार हटा रहे हैं. अगर दुकानदार अपना सामान नहीं हटा रहे तो, जिला प्रशासन पूरी शक्ति के साथ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर रहा है. हजारीबाग नगर निगम की सिटी मैनेजर स्नेहा कुमारी भी इस अभियान में लगी हुई है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि हमने पहले ही एक निर्धारित कार्यक्रम बनाया है, उसी कार्यक्रम के अनुसार हजारीबाग में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने आम जनता से अपील भी की है कि हजारीबाग को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अतिक्रमण न करें.