हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड चौपारण और चंदवारा के सीमावर्ती क्षेत्र ढाब-सलौनियां से एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है. दंडाधिकारी सह सीआई अजय कुमार सिंह ने बताया कि खनन विभाग के इंस्पेक्टर, पुलिस इंस्पेक्टर रोहित सिंह, थाना प्रभारी विनोद तिर्की सहित कई पुलिस बल के साथ अवैध खनन में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त किया गया, वहीं तीन व्यक्ति को भी धर दबोचा गया था, लेकिन तीनों व्यक्ति को वहीं से छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर को खनन विभाग से फाइन लेकर छोड़ा जाएगा.
इसे भी पढे़ं: ETV BHARAT IMPACT: विधानसभा प्राक्कलन समिति ने बनाई टीम, भवन निर्माण में सरकारी पैसे का दुरुपयोग का मामला
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि संयुक्त छापेमारी अभियान में जब्त जेसीबी के मालिक और इसमें संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. वहीं उन्होंने संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर बताया कि अभी जांच कर और आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मामला प्रकाश में आएगा प्रशासन कार्रवाई करेगी. चौपारण प्रखंड में अवैध बालू और पत्थर का उत्खनन कर तस्कर सरकार को लाखों का चूना लगा रहे हैं.