हजारीबाग: सरस्वती पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है तो दूसरी ओर, प्रशासनीक तैयारी भी पूजा को लेकर पूरी हो चुकी है. हजारीबाग में पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था व्यवस्थित करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक भी की गई.
बैठक के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने निषेधाज्ञा और एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत सभी पूजा समितियों को नियम पालन करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं, हजारीबाग रेंज के डीआईजी ने पूरे रेंज में व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा है कि थाना और जिलास्तर पर सुरक्षा को लेकर बैठक भी किया गया है. सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. जितने भी संवेदनशील स्थान है, वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है. साथ ही साथ हम विशेष रूप से नजर रखे हुए हैं.
पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव और लाउड स्पीकर, डीजे संचालक और ऑपरेटरों को निर्देश कड़ाई के साथ पालन करना अनिवार्य होगा. डीजे संचालक न्यायालय द्वारा निर्धारित 75 डेसिमल सुबह के 6बजे से रात 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्र चला सकेंगे. वहीं, सभी पूजा समिति को मूर्ति विसर्जन और पूजा आयोजन स्थल की जानकारी थाना को देना होगा. साथ ही पहले से चले आ रहे सार्वजनिक सरस्वती पूजा के आयोजनों के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. आदेश में यह भी कहा गया है कि मूर्ति विसर्जन किस जगह और कैसे किया जाएगा. इसकी भी जानकारी संबंधित थाना को देना है. आपत्तिजनक भाषण गाना बजाना पूर्ण रूप से मना रहेगा.
हजारीबाग रेंज के डीआईजी पंकज कंबोज ने भी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम का मुआयना किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. जो भी संवेदनशील स्थान है वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया जाएगा. निर्धारित स्थान पर ही पूजा करना है और निर्धारित रूट से ही मूर्ति विसर्जन भी करना है.